23 w - Translate

#बेग़म_पूछै_बादशा
#इसड़ा_केम_उदास
#खाग_प्रहारां_खूंदली
#दिल्ली_दुर्गादास

अर्थात् — दिल्ली की बेगम बादशाह से पूछती है.. कि आज ऐसे उदास क्यों हो.. बादशाह कहता है.. कि मेरी उदासी का कारण दुर्गादास है.. जिसने अपनी तलवार के प्रहारों से दिल्ली को रौंद डाला...!!

अपनी जन्मभूमि मारवाड़ को मुगलों के आधिपत्य से मुक्त कराने वाले वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ अपनी वीरता और कूटनीति से उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब की नींद उड़ा दी थी...!!

मारवाड़ के शासक जसवंत सिंह के निधन के बाद जन्मे उनके पुत्र अजीत सिंह को दुर्गादास ने न केवल औरंगजेब के चंगुल से बचाया बल्कि उन्हें वयस्क होने पर शासन की बागडोर सौंपने में भी मदद की ...!!

image