41 w - çevirmek

चलें Mahakumbh रामकली यूपी के फिरोजाबाद की निवासी हैं, उनकी सास की उम्र 85 साल की है. सास ने कुंभ में स्नान करने की इच्छा जताई. बहू और सास ट्रेन से पहुंच गई प्रयागराज, स्टेशन पर काफी भीड़ थी और अम्मा चलने में असमर्थ. बस फिर क्या था बहू ने अपनी सास को पीठ पर बैठाया और आगे बढ़ चली. ये उसी क्षण की फोटो है.

image