41 w - Vertalen

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 के दौरान ग्रीस की एक लड़की और दिल्ली के एक लड़के की शादी हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई. ग्रीस की पेनेलोप ने 26 जनवरी को अपने प्रेमी और योगा इंस्ट्रक्टर सिद्धार्थ शिव खन्ना से शादी की. इस शादी में साधु-संत बराती बने और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने पेनेलोप का कन्यादान किया. ग्रीस की पेनेलोप अपनी ने कहा कि सनातन धर्म खुशहाल जीवन जीने और जन्म-पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति पाने का रास्ता दिखाता है. पेनेलोप ने यह भी बताया कि वे 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. दुल्हन बनीं पेनेलोप ने एथेंस के एक विश्वविद्यालय से टूरिज्म मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया. डिग्री पूरी करने के बाद उनका झुकाव योग की तरफ बढ़ा, जिसके लिए उन्होंने एक स्थानीय जिम में योग की ट्रेनिंग लेना शुरू किया. दूसरी ओर दूल्हा सिद्धार्थ शिव खन्ना एक अंतर्राष्ट्रीय योगा इंस्ट्रक्टर हैं और नई दिल्ली के वेस्ट पंजाबी बाग के रहने वाले हैं.

image