41 w - Tradurre

रोजी रोटी का इंतजाम करने के लिए कुम्भ मेले मे आये काँटों वाले गरीब बाबा पुनः मेले मे आ गए है और लोगो के बीच लोकप्रिय भी हो गए है। लोग ढूढ़ते हुए उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है और उनको खूब भेंट दक्षिणा दे रहे है । इसके उलट इंस्टाग्राम वीडियो के लिए बाबा को परेशान करने वाली मादा गोरिल्ला लोगो के कोपभाजन का शिकार हो रही है। लोग गालियां देते हुए उस मादा गोरिल्ला को ढूढ़ रहे है।

image