22 w - übersetzen

जय हिन्द जय भारत 🇮🇳
मै सबसे पहले योगी जी के साथ खड़ा हूँ
वजह... बाकी प्रत्येक चीज पर उंगली उठाई भी जा सकती है लेकिन योगी जी पर दो बातों को लेकर कतई नहीं,
एक उनकी सनातन को लेकर समर्पण भावना .. और दूसरी उनकी व्यक्तिगत सत्यनिष्ठा..

ऐसे मे किसी भी कीमत पर यह नहीं माना जा सकता कि कुम्भ मे व्यवस्था मे उन्होंने कोई कसर छोड़ राखी होगी..
इसके साथ ही संसार के इतिहास के सबसे बड़े आयोजन की व्यवस्था का भार योगी जीके कंधों पर है ..

और उसे सर्वोत्तम तरीके से उन्होंने उठाया भी है .. एक दुखद घटना घटती है
.. और जिसके पूर्ण प्रयोजीत होने की संभावना भी जताई जा रही है, वजह इस
कुम्भ से मिलने वाला यश बहुतों की आँख की किरकिरी बना हुआ था
....तो मे रत्ती भार भी इस घटना के लिए योगी जी पर उंगली उठाए जाने के पक्ष मे नहीं ..

बिल्कुल विरोध प्रदर्शन के राजनीतिक द्वंद चलते रहेंगे .. पर आज नहीं ..

आज मैं योगी जी का सबसे प्रचंड समर्थक हूँ |

जय श्री राम

image