33 C - Traduzir

• उसकी लाश बिना कपड़ों के नाले में मिली
• उसकी आंखें फोड़ दी गईं
• उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए
• ब्लेड से चेहरे और शरीर पर वार किए गए

ये जो आप पढ़ रहे हैं, ये एक दलित बेटी के साथ यूपी के अयोध्या में किया गया। 30 जनवरी की रात वो भागवत देखने गई थी। उसी वक्त से गायब हो गई। घर वाले खोजते रहे, पुलिस से गुहार लगाते रहे। कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर में उसकी लाश मिली, खून से लथपथ।

ये यूपी का जंगलराज है... आज यूपी में दलितों के खिलाफ हद का अत्याचार हो रहा है। इस अत्याचार में यूपी की BJP सरकार और उसका पूरा सिस्टम भागीदार है। अगर पुलिस ने वक्त रहते काम किया होता तो आज उस लड़की की जान बच सकती थी, लेकिन पूरे सिस्टम की प्राथमिकता में दलित और पिछड़े हैं ही नहीं।

image