सराहनीय🙏
यह है सौरभ अग्रवाल और दीप्ति सिंह,दोनों पति पत्नी है। सौरभ बीएचयू से 2000 बैच मेटलर्जी से बीटेक है,दीप्ति भी बायो टेकनालजी आईआईटी कानपुर से एमटेक कर रही हैं,इन्होंने बहुत साल पहले सीताराम गोयल जी को पढ़ा था। उनके मन को कचोटता था कि इतनी अच्छी पुस्तक हिंदी में नहीं है। इन दोनों पति-पत्नी ने मिलकर सीताराम गोयल जी की दुर्लभ किताबो को अनुवाद कर डाला। कुंभ में इसका विमोचन किया गया।।
