22 w - Translate

इनका नाम आशुतोष राजभर है . यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं . ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी के चक्कर में दिल्ली आ गए . एक सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने लगे . ड्यूटी हमारी सोसाइटी के गेट पर थी . परसों शाम अचानक मिलने घर आ गए कि आपका वीडियो देखता रहता हूं. अब नौकरी छोड़कर वापस जाने वाला हूं इसलिए आपसे मिलने आ गया . पूछने पर पता चला कि रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गार्ड की नौकरी छोड़कर वापस ग़ाज़ीपुर जा रहे हैं . कुछ देर आशुतोष से बात होती रही .
अपने बारे में बहुत कुछ बताया . मेरी तरफ से आशुतोष को ढेर सारी शुभकामनाएं .
मैंने कहा कि आप तैयारी करो . परीक्षा दो . हो जाए तो बहुत अच्छा , न हो तो वापस आना. साथ कुछ काम करेंगे.

image