22 w - Traduire

अल्मोड़ा में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत योगासन प्रतियोगिता में आज पारंपरिक योगासन एकल (महिला) वर्ग में पश्चिम बंगाल की ऋतु मंडल ने स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक भी पश्चिम बंगाल की साथी मण्डल ने जीता जबकि कर्नाटक की अनन्या सम्बय्या तथा महाराष्ट्र की सुहानी भाऊराव गिरीपुंजे दोनों को समान अंक मिलने पर कांस्य पदक दिया गया।
#nationalgamesuttarakhand

image