21 w - übersetzen

स्वागत :बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी_शिवपुरी 53 सालों बाद #रुद्रप्रयाग अपने मायके के गांव भटवाडी पहुँची है। जहां पर पहुंचते ही सभी ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया है। अब जल्द ही हिमानी गांव की छवि सुधारने के लिए काम करती हुई नजर आने वाली है।
सोमवार को हिमानी 53 सालों बाद अपने चाचा पीतांबर दत्त भट्ट और अपने भाई हिमांशु भट्ट के साथ अपने मायके के भटवाड़ी गांव पहुंची है ।

image