यह तस्वीर मैंने विशाल पांडे जी के पोस्ट से उठायी है. उनका कहना है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है,
जिसमें लाल गमछा माथे पर लपेटे दो व्यक्ति ऑर्केस्ट्रा में नाचने वाली मजबूर महिला की आबरू के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
महिला के स्तन, पेट, गाल, गर्दन और शरीर के अंग को दोनों विकृत मानसिकता आदमी नोंच रहे हैं.
ऑर्केस्ट्रा में को खुशी से नही नाचता. हंसते मुस्कुराते चेहरे के पीछे बेबसी का दर्द होता है. ऑर्केस्ट्रा में महिलाएं मजबूरी में नाचती हैं.
सरकार, पुलिस और हम सबका फ़र्ज़ है हम महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें. रोजी रोटी के लिए नाचने वाली महिला के साथ ऐसा नही होना चाहिए, अगर आप लोगों के पास ये वायरल वीडियो है तो प्लीज़ कमेंट में शेयर करें.
