21 w - Translate

जिस आरएसएस - बीजेपी , जिन मोदी जी को आसाराम , राम रहीम , कुलदीप सेंगर , चिन्मयानन्द , प्रज्ज्वल रेवन्ना, बृज भूषण शरण सिंह , मुकेश बोरा, गुरुक पोरडुंग, कन्हैया लाल मिश्रा , विजय जॉली , भोजपाल सिंह जादोन , जयेश पटेल , अशोक मकवाना , बाबुश मोंसेरेट , धनंजय मुंडे जैसे बलात्कारियों व् व्यभिचारियों से परहेज नहीं है , उन्हें - उसे रणवीर इलाहाबादिया जैसे घृणित मानसिकता वाले यू - ट्यूबर से कैसा परहेज व् उसके घिनौने वक्तव्य से कैसे गुरेज होगा !!
आरएसएस , मोदी जी व् बीजेपी के पास इस मानसिक तौर पर विकृत यू - ट्यूबर जैसों की एक बड़ी फ़ौज है , जो बीजेपी की प्रॉपगैंडा टीम का अहम् हिस्सा है , तभी तो मर्यादा - संस्कृति - संस्कार की खोखली बातें करने वाली विघटनकारी संस्था आरएसएस , इस संस्था की उपज मोदी जी व् बीजेपी ऐसे लोगों के कुकर्मों, कुआचरण , सामाजिक - पारिवारिक मर्यादा व् अस्मिता को तार - तार कर देने वाले सार्वजनिक मंच से दिए गए वक्तव्यों पर मौन साध लेते हैं ..
क्या प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सरकारी सम्मान " नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड " से नवाजे गए इस यू - ट्यूबर से सम्मान वापस ले , इस पर कानूनी कार्रवाई का साहस जुटा पाएगी मोदी - सरकार ?? क्या ऐसे यौन विकृत शख्स को अपने हाथों सम्मानित करने के लिए देश से माफी मांगेंगे मोदी ?

image