21 ш - перевести

❤️🌺👏

#मुगलसराय_स्टेशन, 🔥♨️💯
वर्तमान- पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन.
पिलर नंबर- 1276

11 फरवरी को इसी दिन 1968 को प्रातः 3.30 पर एक रेलवेमैन ने सहायक स्टेशन मास्टर को सबसे पहले एक शव की सूचना दी ,
3.35 पर पुलिस को सूचना दी गई 3.45 पर 3 सिपाही शव की निगरानी को पहुंचे ,
4 बजे रेलवे पुलिस के दरोगा साहब वहां पहुंचे ।
6 बजे डॉक्टर साहब आये व मृत्यु की पुष्टि की ,
7.30 को शव का पहला फ़ोटो खींचा गया ।
शव जमीन पर सीधा पड़ा था ,
6 घंटो के बाद शव को स्टेशन लाया गया ,
उनकी ही धोती से शव को ढक दिया गया ।
स्थानीय रेलवे कर्मचारी ने सबसे पहले पुष्टि की -के यह शव #पंडित_दीनदयाल_उपाध्याय जी का हैं ।
उनकी मुट्ठी में 5₹ का एक नोट था #नानाजी_देशमुख अंकित कलाई घड़ी थी व जेब में 26₹ व रेल का टिकट था !

यतः पिंडे ततः ब्रह्माण्डे
हमारीं सम्पूर्ण व्यवस्था का केंद्र मानव होना चाहिए ।
आज हम समस्त कार्यकर्ताओ को याद रखना चाहिए ,
इस #एकात्म_मानववाद के पुरोधा का बलिदान ,
जिनका एकमात्र चिंतन राष्ट्रवाद रहा ।

पंडितजी की स्मृति को शत शत वंदन ... 💐💐
यह हत्या आज भी रहस्य हैं।

संघ के स्वयंसेवक से लेकर जनसंघ के अध्यक्ष तक
#पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा पुण्यतिथि पर शत-शत नमन🙏💐
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

image