जय मां गंगे ♨️❤️👏
गंगाजल_खराब_क्यों_नहीं_होता?
अमेरिका में एक लीटर गंगाजल 250डालर में क्यों मिलता है।
सर्दी के मौसम में कई बार छोटी बेटी को खांसी की शिकायत हुई और कई प्रकार के सिरप से ठीक ही नहीं हुई। इसी
दौरान एक दिन घर ज्येष्ठ जी का आना हुआ और वे गोमुख से गंगाजल की एक कैन भरकर लाए। थोड़े पोंगे पंडित टाइप हैं, तो
बोले जब डाक्टर से खांसी ठीक नहीं होती तो तब गंगाजल पिलाना चाहिए।
मैंने बेटी से कहलवाया, ताउ जी को कहो कि गंगाजल तो मरते हुए व्यक्ति के मुंह में डाला जाता है, हमने तो ऐसा सुना है तो
बोले, नहीं कई रोगों का भी इलाज है। बेटी को पता नहीं क्या पढाया वह जिद करने लगी कि गंगा जल ही पिउंगी, सो दिन में
उसे तीन बार दो-दो चम्मच गंगाजल पिला दिया और तीन दिन में उसकी खांसी ठीक हो गई। यह हमारा अनुभव है, हम इसे
गंगाजल का चमत्कार नहीं मानते, उसके औषधीय गुणों का प्रमाण मानते हैं।
कई इतिहासकार बताते हैं कि सम्राट अकबर स्वयं तो गंगा जल
का सेवन करते ही थे, मेहमानों को भी गंगा जल पिलाते थे।
इतिहासकार लिखते हैं कि अंग्रेज जब कलकत्ता से वापस इंग्लैंड
जाते थे, तो पीने के लिए जहाज में गंगा का पानी ले जाते थे,
क्योंकि वह सड़ता नहीं था। इसके विपरीत अंग्रेज जो पानी
अपने देश से लाते थे वह रास्ते में ही सड़ जाता था।
करीब सवा सौ साल पहले आगरा में तैनात ब्रिटिश डाक्टर एमई_हॉकिन ने वैज्ञानिक परीक्षण से सिद्ध किया था कि हैजे का
बैक्टीरिया गंगा के पानी में डालने पर कुछ ही देर में मर गया।
दिलचस्प ये है कि इस समय भी वैज्ञानिक पाते हैं कि गंगा में
बैक्टीरिया को मारने की क्षमता है। लखनऊ के नेशनल
बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट एनबीआरआई के निदेशक डॉक्टर
चंद्रशेखरनौटियाल ने एक अनुसंधान में प्रमाणित किया है कि
गंगा के पानी में बीमारी पैदा करने वाले ई_कोलाई बैक्टीरिया
को मारने की क्षमता बरकरार है। डॉ नौटियाल का इस विषय
में कहना है कि गंगा जल में यह शक्ति गंगोत्री और हिमालय से
आती है। गंगा जब हिमालय से आती है तो कई तरह की मिट्टी,
कई तरह के खनिज, कई तरह की जड़ी बूटियों से मिलती
मिलाती है। कुल मिलाकर कुछ ऐसा मिश्रण बनता जिसे हम
अभी नहीं समझ पाए हैं।
डॉक्टर नौटियाल ने परीक्षण के लिए तीन तरह का गंगा जल
लिया था। उन्होंने तीनों तरह के गंगा जल में ई-कोलाई
बैक्टीरिया डाला। नौटियाल ने पाया कि ताजे गंगा पानी
में बैक्टीरिया तीन दिन जीवित रहा, आठ दिन पुराने पानी में
एक एक हफ्ते और सोलह साल पुराने पानी में 15 दिन। यानी
तीनों तरह के गंगा जल में ई कोलाई बैक्टीरिया जीवित नहीं रह
पाया।
वैज्ञानिक कहते हैं कि गंगा के पानी में बैक्टीरिया को खाने
वाले बैक्टीरियोफाज वायरस होते हैं। ये वायरस बैक्टीरिया
की तादाद बढ़ते ही सक्रिय होते हैं और बैक्टीरिया को मारने
के बाद फिर छिप जाते हैं।
मगर सबसे महत्वपूर्ण सवाल इस बात की पहचान करना है कि
गंगा के पानी में रोगाणुओं को मारने की यह अद्भुत क्षमता
कहाँ से आती है?
