31 w - Vertalen

सुना है लाखों के भीड़ में साड़ी पहनकर पति का पैर छूने वाली महिला घर में ससुर को भोजन नहीं देती है! #rivabajadeja

रविंद्र जडेजा को तो आप सब जानते ही होंगे भारतीय क्रिकेट टीम में एक अच्छे खिलाड़ी हैं उनके पिता है अनिरुद्ध सिंह जडेजा। रविंद्र के पिता का एक इंटरव्यू सामने आया जिसमें वह अपना दुख दर्द बयां कर रहे हैं... उनके बेटे से उनका कोई रिश्ता नहीं रह गया है बेटे की जिंदगी में सांस का हस्तक्षेप बढ़ गया है। पिता को ₹20000 की पेंशन मिलती है उसी से उनका गुजारा होता है। आप समझ सकते हैं रविंद्र जडेजा की पत्नी लाखों की भीड़ में अपने पति का पैर छुई, साड़ी पहन के गई, तो लोग उनके संस्कारों की वाहवाही करने लगे लेकिन वही औरत अपने घर में अपने ससुर को भोजन नहीं करा पा रही है यह भी लोगों को देखना चाहिए कितने संस्कारवान होंगे। अब रविंद्र जडेजा के पिताजी कह रहे हैं काश में रविंद्र को क्रिकेटर ने बनाया होता तो अच्छा होता, ना आज मुझे यह दिन देखना पड़ता!

image