सुपरस्टार गोविंदा जी की पत्नी सुनीता आहूजा ने करली टेल्स की काम्या जानी के साथ बातचीत में कहा,
खुश होने पर शराब पीती हूँ. ब्लू लेबल मेरी पसंदीदा शराब है. खुश होने पर पूरी एक बोतल खत्म कर देती हूँ.
मैं हर दिन शराब शराब नही पीती. केवल संडे को शराब पीती हूँ. उस दिन मेरा चीट डे होता है.
मित्रों मुझे किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी नही करनी है. आज मैंने लंच के समय ये शो यूट्यूब पर देखा. इसमें हंसी मजाक में सुनीता आहूजा अपने बावर्ची से कहती हैं,
क्या रे साले तू मुझे छोड़कर दूसरे के यहां काम करने चला जाएगा ?
गोविंदा और उनकी पत्नी अंधविश्वासी हैं. गोविंद का वक्तव्य हमेशा धार्मिक और उबाऊ रहता है. गोविंद आज भी अपने Nostalgia में जी रहे हैं. Chandni, Taal, Gaddar और Devdas नही करने जवाब देते रहते हैं.
