छा गई छावा लोगों ने जमकर की सराहना🔥🔥♨️
मोदी जी ने भी की वाह वाहवाह शानदार 💯 लाजवाब
2014 से पूर्व क्या कोई कल्पना कर सकता था कि छावा जैसी कोई फिल्म भारत में बनाई जा सकती है,,वो भी बॉलीवुड के मुख्यधारा की फिल्म जिसमें ए आर रहमान जैसे प्रसिद्ध संगीतकार ने संगीत दिया हो?
और कदाचित् ऐसी फिल्म बन भी जाती तो क्या उसे रिलीज कर पाना इतना सरल होता?
फिल्म आज न केवल बनी अपितु कमाई के कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
बात कश्मीर फाइल्स की हो या केरल स्टोरी की,,2014 के बाद का बदलता भारत हर जगह अपनी छाप छोड़ रहा है।
-जिन्हें ये बदलाव नहीं दिख रहा या समझ नहीं आ रहा वे मूर्ख रोते ही रहेंगे,,क्योंकि उनका जन्म रोने के लिए ही हुआ है।(क्षम्यताम्)
जय शिवा जी 🔥🔥
