यह हर्ष का विषय है कि कुफरी से चायल तक सड़क को चौड़ा करने का मुद्दा हाल ही में सरकार के समक्ष उठाया गया था। और अब इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए केंद्र सरकार से 52 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। इस सड़क के चौड़ा होने से क्षेत्र के लोगों को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि यह क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। मेरी यही कोशिश रहेगी कि जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों को इसी प्रकार सरकार के समक्ष उठाता रहूँगा। मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
