19 ث - ترجم

भाईयों पता नहीं क्यों मूर्ख लोग अपने को अक्लमंद साबित करना चाहते हैं।
एक म्यूजिक कंपोजर हैं विशाल ददलानी उन्होंने उत्तर प्रदेश कै मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को चैलेंज दिया है कि योगी जी कह रहे हैं कि महाकुंभ का पानी पीने लायक है तो खुद पीकर दिखायें।
पता नहीं विशाल ददलानी जैसे मूर्ख सनातन पर ही अपना ज्ञान क्यों बखारते हैं।योगी जी की बात छोड़िए महाकुंभ में जाने वाले ज्यादातर लोगों ने संगम पर गंगाजल का आचमन किया। लगता है विशाल ददलानी किसी ऐसी वैसी जगह को गंगा जी समझ रहे हैं। वहीं गये होंगे।
14 फरवरी की सायं और 15 फरवरी को प्रातः मैंने परिवार सहित स्नान किया। मैंने,मेरी पत्नी मेरी बहन और बेटियों ने स्नान किया और गंगाजल का आचमन भी किया(अर्थात पिया भी)।5-5 लीटर की 2 बोतलें भी भरकर लाये हैं।जो पूजा पाठ में और चरणामृत आदि में प्रयोग होगा।
भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे।ये राहुल गांधी की टीम के एक्स्ट्रा खिलाड़ी हैं।
हर हर गंगे

image