9 w - Translate

बाबा दिवान टोडर मॉल सरहिन्द की ऐतिहासिक "जहाज हवेली" जो पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, 50 करोड़ की लागत से हो रही है पुनर्निर्माण। इस शुभ अवसर पर सेवक ने भी आयोजन में शामिल होकर अपने हाथ में ईंट रखी, बहुत जल्द यह हवेली बहुत सुंदर और तैयार होगी।
दुनिया की सबसे महंगी जमीन खरीद कर बाबा ज़ोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह और माता गुजर कौर जी का दाह संस्कार करने वाले ये हवेली बाबा दिवान टोडर मॉल उनकी यादों को हमेशा ताजा रखेगा। इस शुभ कार्य को करने के लिए बाबा दिवान टोडर मॉल फाउंडेशन का हार्दिक धन्यवाद।

image