19 w - Tradurre

पढ़ेगा भारत, तभी तो बढ़ेगा भारत...
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से जहां काशीवासियों का व्यवसाय दिन-दूनी, रात-चौगुनी गति से बढ़ रहा है। वहीं काशी में बच्चों के पढ़ने के लिए भी नई-नई सुविधाओं का निरंतर विकास हो रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व पार्षद श्री राजेश केसरी जी के भतीजे श्री शोभित केसरी जी ने खोजवाँ में, देश के भविष्य, हमारे बच्चों के लिए भव्य व आधुनिक सुविधाओं से लैस "बसन्त सेल्फ स्टडी सेन्टर व डिजिटल लाइब्रेरी" की स्थापना की। लाइब्रेरी का शुभारंभ करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ।
इस पुनीत प्रयास के लिए केसरी परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

image