19 w - übersetzen

आजकल शादियां ज़रा ज़रा सी बात पर टूट जा रही हैं।

पानीपत में अमृतसर से बारात आई हुई थी,

शादी में दुल्हन के लिए जो लहंगा लाया गया वह दुल्हन को पसंद नहीं आया तो इस पर जमकर बवाल हुआ और

दुल्हन और उसकी माँ ने बारात ही लौटा दी, दुल्हन की माँ का कहना था कि

लहंगा पुराना है और उसमें से बदबू आ रही है, यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि

जो ज्वेलरी दूल्हा पक्ष के लोग लाए हुए थे वह भी आर्टिफिशियल थी और जयमाला तक नहीं लाए।

बाद में दूल्हे ने अपने हाथ से ही बैग में लहंगा डाला और बारात लेकर अमृतसर लौट गया

image