18 w - Translate

मेरे माँ बाप को मत छूना...

ये आखरी शब्द बोलकर
पत्नी से प्रताड़ित मानव शर्मा झूल गया😔

पहले तो मैं ये बता दूँ
कि ऐसा करने से कानून नहीं बदलता,
यदि माँ बाप पे FIR है तो वो बनी रहेगी..

दूसरा, आपकी पत्नी आपके जाने के बाद
इसी घटिया कानून से आपके परिवार को बर्बाद कर देगी..

आखिर कबतक पुरुषों की बलि चढ़ती रहेगी
सुप्रीम कोर्ट और कितने लोगों को मरते देखना चाहता है, महिला सुरक्षा और अधिकारों के नाम पर कबतक पुरुष से उनका जीवन छीना जाता रहेगा ?

यदि पुरुषों ने अपने अधिकारों की आवाज नहीं उठाई तो ये गंदे चरित्र व नीयत वाली कुछ महिलाएं पूरे सामाजिक तंत्र को खोखला कर देंगी ✍️

image