18 w - Traducciones

पत्नी के चेहरे पर शिकन तक नहीं है लड़कियों के माँ बाप कितने निर्लज्ज और नीच हो चुके है ज़ब बॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थी लड़की तो शादी के लिए हां क्यों की ??

यूपी में एक बार फिर अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। मल्टीनेशनल कंपनी टीसीएस के एक मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी निकिता से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और उसमें रोते हुए अपना सारा दर्द बयां किया। टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या से पहले बनाई वीडियो में खुलासा किया कि वो पत्नी के उत्पीड़न से परेशान हैं। साथ ही उसने मांग की कि कानून पुरुषों को भी सुरक्षा दे। मानव शर्मा ने गले में फंदा लगाकर वीडियो बनाया और कहा कि उनके माता-पिता को कोई परेशान न करे।
इतनी घटनाओ के बावजूद भी सरकार इस मुद्दे पर चुप है।
कम से कम विपक्ष को तो इस मुद्दे पर बोलना चाहिए

image