🍁भव्यता के साथ 11 बृज की भाग्यवती कन्याओं का विवाह समारोह शेरगढ़ में संपन्न*
श्री भगवत आश्रय सेवा संस्थान के तत्वाधान में शेरगढ़ छाता वृंदावन में भव्यता दिव्यता के साथ 11 जरूरत मंद कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराया गया 11 दूल्हा बग्गियो में बैठ बैंड बाजे के साथ बारात निकालते हुए शिव पार्वती मैरिज होम पहुंची! जिसमे गृहस्थ के सभी आवश्यक सामान दहेज स्वरूप दिए गए .. हजारों की संख्या में श्रद्धालु आशीर्वाद देने गए भोजन प्रसाद की सुंदर उचित व्यवस्था की संस्थान के द्वारा की गई. संस्थान के संस्थापक श्री प्रेम चंद शर्मा जीने सभी कन्याओं के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया और समाज में समरसता की बात कही ! समाज सेवी नान जी भाई लंदन से कन्या दान करने पहुंचे समाज में चर्चा का विषय बना रहा ! मुख्य अतिथि की भूमिका में श्री राम धन गुर्जर मंच पर उपस्थति रह कर कन्याओं को आशीर्वाद दिया, विश्वास का मूल मंत्र भी परिवारजन को दिया भविष्य में सी आयोजन होते रहे ईश्वर से कामना भी की ..संस्थान के अध्यक्ष छबीले छैल बिहारी महाराज जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नान जी भाई ने भविष्य में लंदन में कथा का निमंत्रण भी दिया और सी सुंदर आयोजन बार बार समाज में हो उसके लिए निवेदन भी किया एवं भविष्य में समाज के कल्याण के लिए अपना सहयोग देते रहेंगे ! असहाय अनाथ दानी पंडित का मकान भी इसी गाँव में नान जी ने बनवाया था ! संस्थान के द्वारा अब तक 90 कन्याओं का विवाह किया जा चुका है .. अध्यक्ष महोदय ने सभी आये हुए अतिथि श्रद्धालु बाराती घरातीयो का धन्यवाद अभिनंदन किया !

