भूले तो नहीं हैं.. दुर्गा शक्ति नागपाल को..??
“ज्यादा पुरानी नही सन् 2013 की बात है”
जिहादी “आजम खान” के नेतृत्व में अखिलेश यादव की सरकार ने पूरे यूपी को शर्मसार कर दिया था।
दुर्गा शक्ति नागपाल (IAS) ने गौतमबुद्ध नगर जिले में उस समय के समाजवादी खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ने की गलती कर बैठीं।
