सोमवार को प्रकाशित एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में नदी डॉल्फिन की पहली जनसंख्या अनुमान से पता चला है कि गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी प्रणालियों में 6,327 डॉल्फिन मौजूद हैं. ताजा सर्वे में यूपी में लगभग 2397 डॉल्फिन के मौजूदगी की पुष्टि हुई है.