28 w - Vertalen

रिकॉर्ड कप्तान ... रोहित शर्मा✍️

हालांकि टीम 11 खिलाड़ियों का एक समूह है

लेकिन जिस तरह भारत को क्रिकेट की दुनिया
में बुलंदी पर पंहुचाने वाले
@ImRo45
को
टारगेट किया जा रहा है वो हैरान करने वाला है

और टारगेट करने वाले वो हैं जो राजनीति के
लिए अपना लिंग परिवर्तन भी करा सकते हैं

रोहित शर्मा ऐसे किसी ऐरे गैरे नेता की खैरात पर टीम में नहीं है वो एक बैट्समैन था तब भी अपने बल्ले के दम पे था और आज कप्तान है तो अपने टीम मैंनेजमेंट और टीम के प्रदर्शन के दम पे है

कप्तान के रूप में उनका आंकलन इससे किया जा सकता है

वनडे में रोहित ने 54 मैचों में कप्तानी की है और 40 मैच जीते हैं.

टेस्ट मैचों में रोहित ने 24 मैचों में कप्तानी की है और 12 मैच जीते हैं.

टी20 मैचों में रोहित ने 62 मैचों में कप्तानी की है और 49 मैच जीते हैं.

रोहित ने कप्तान के तौर पर 127 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है.

रोहित ने कप्तान के तौर पर 94 मैच जीते हैं और 28 मैचों में हार का सामना किया है.

रोहित ने सबसे तेज 100 जीत हासिल करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया है.

रोहित शर्मा एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली के बाद तीनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में 100 या उससे अधिक जीत हासिल करने वाले चौथे भारतीय हैं.

और कुछ झूठ और छल के बल पर नेता बने गली के गुंडे समझते हैं कि उनके चाहने से चट्टान डिग जाएगी...

वो अच्छे से समझ लें रोहित वो चट्टान है
जिसे तोड़ने की कोशिश करने वाले मिट्टी में मिल जायेंगे लेकिन इस चट्टान का एक कण भी न तोड़ पाएंगे ✍️

image