28 w - Tradurre

ये रेखा द्विवेदी हैं इनके 4 बेटे हैं, चारों आर्थिक रूप से संपन्न हैं, जिनमें 1 बेटा हाइकोर्ट का वकील है और दूसरा बेटा लेक्चरर है, लेकिन एक ने भी इन्हें महाकुंभ में खोजने की कोशिश नहीं की!
देश के आप किसी भी वृद्धाश्रम में चले जाइये और किसी भी बुजुर्गों से पूछिये आपका बेटा क्या करता है? सबका एक ही जवाब मिलेगा मेरा बेटा इंजीनियर ,डॉक्टर बिसनेसमैन है!
एक का भी जवाब ये नहीं मिलेगा कि मेरा बेटा मजदूर,किसान है क्योंकि मजदूर किसान अपने बुजुर्गों को भगवान की तरह पूजते हैं !🙏🏻

image