27 ث - ترجم

Reel हीरो नहीं real हीरो🔥♨️
सम्भल को संभाल लिया ♨️ ♨️ ♨️ ♨️ ♨️

यूपी के संभल में पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने साफ कहा कि अगर किसी को होली के रंग से परहेज है, तो बेहतर है कि वो घर से बाहर न निकले. जिसके अंदर रंग झेलने की कैपेसिटी नहीं है, वो बाहर न निकले. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने उपद्रव फैलाने की कोशिश की, तो पुलिस बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जुम्मा साल में 52 बार आता है,
होली साल में एक बार आती है.

हम ऐसे सिंघम को सैल्यूट करते🥰💯

image