17 ш - перевести

क्रांतिधरा मेरठ में आज मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अंतर्गत मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के युवाओं को ऋण के चेक एवं ODOP के प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट का वितरण किया।
मैं सभी युवा उद्यमियों को आश्वस्त करता हूं कि आपकी उपलब्धि में आने वाले बैरियर को हटाने का काम आपकी सरकार करेगी।
पावन पर्व होली के पूर्व प्राप्त हो रही इन सौगातों हेतु समस्त युवाओं को हृदय से बधाई!

imageimage