10 w - Tradurre

बाप को डंडे से पीटती बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. बड़ी बेटी बीमार कमजोर लाचार पिता को डंडे से पीट रही है. छोटी बेटी ने हाथ पकड़ा है, पत्नी ने पैर पकड़ा है.

सब मिलकर पीट रहे हैं. वीडियो मध्यप्रदेश के मोरेना का बताया जा रहा है. वीडियो में रोते बिलखते हुआ शख्श हरेंद्र मोरेना हैं.

कुछ दिनों पहले उनकी मौत हो गयी. परिवार ने कहा उन्होंने आत्महत्या कर की. पुलिस भी आत्महत्या मानकर चल रही थी.

लेकिन 12 सेकंड का ये वीडियो तब वायरल हुआ जब उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए हत्या के एंगल से जांच कर रही है. ऐसा परिवार किसी को ना देना जुपिटर देवता.

image