10 w - übersetzen

पावन होली पर्व के पूर्व आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लखनऊ में डीबीटी के माध्यम से ₹1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कर 'उज्ज्वला उपहार' प्रदान किया।
आप सभी पर्व और त्योहार अच्छे ढंग से मना सकें, इस हेतु यह उपहार होली से पहले आप सबको उपलब्ध करवा रहे हैं। हम सब आभारी हैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के, जिन्होंने मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए इस अभियान को वर्ष 2016 में प्रारंभ किया।
सभी प्रदेश वासियों को होली के त्योहार की शुभकामनाएं!

image