9 w - Tradurre

नीतीश कुमार जी .. आत्म - मुग्धता के दायरे की जकड़न से बाहर निकल इन खबरों पर भी जरा गौर फरमाईए और खुद तय कर लीजिए कि " बिहार में किसका राज है और कैसे आपके शासनकाल में बुलंद हौसलों वाले अपराधियों के आगे पुलिस - प्रशासन भी बेबस - लाचार व् मजबूर है " ..
नीतीश कुमार जी .. वर्त्तमान बिहार में कानून - व्यवस्था की स्थिति को अगर कम शब्दों में बयां करूँ तो " अपराधियों के तमंचे के इशारे पर पुलिस - प्रशासन नाचने को मजबूर है और पुलिस - प्रशासन का रसूख अपराधियों से पनाह मांग रहा है" ..
नीतीश कुमार जी .. पुलिस - प्रशासन की ऐसी मजबूरी - लाचारी की एकमात्र वजह आप हैं , मुख्यमंत्री सह गृह - मंत्री होने व् अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की आपकी (अपनी ) बड़ी - बड़ी बातों के बावजूद आपके शासनकाल की हकीकत तो यही रही कि " कानून - व्यवस्था का मसला आपकी प्राथमिकताओं में कभी शामिल रहा ही नहीं और आप अपने खुद के चेहरे को चमकाने की कवायद को ही सुशासन - कानून का राज कहने - बताने में मशगूल रहे " ...

image