उत्तराखंड और भारत की शान लोकप्रिय गायक Jubin Nautiyal जिन्होंने लगातार दूसरी बार #iifaawards2025 में बेस्ट मेल सिंगर का अवार्ड प्राप्त किया है। आज जुबिन से मिलकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और बधाई दी, जुबिन के स्वरों ओर भाव में हिमालय,पहाड़ हमारे गांव घर की आत्मा बस्ती है और उसके कंठ से निकलने वाले स्वर हमें बहुत आत्मीयता का बोध कराते है। महासु देवता, भगवान केदारनाथ जुबिन पर कृपालु रहे और हमारे उत्तराखंड की शान इसी तरीके से लगातार बढ़ाते रहे।

