9 w - Translate

दिल्ली पुलिस में अब स्टेशन हाउस ऑफिसर यानी SHO की नियुक्ति योग्यता आधारिक परीक्षा के जरिए होगी।

दिल्ली पुलिस के इतिहास में पहली बार यह नियम लागू किया गया है।

अब तक SHO की पोस्टिंग वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर होती थी।

जानकारी के अनुसार 122 पुलिस निरीक्षकों ने सिर्फ 15 उपलब्ध साइबर SHO पदों के लिए आवेदन किया है, जिससे यह एक बेहद प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया बन गई है।

परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को वजीराबाद में दिल्ली पुलिस अकादमी में किया जाएगा।

image