9 w - übersetzen

उत्तराखंड के #टिहरी_गढ़वाल के जड़धार गांव के रहने वाले किसान विजय जड़धारी पिछले 40 साल से बीज बचाओ आंदोलन में जुटे हुए हैं. अब तक उन्होंने 300 से अधिक पहाड़ी बीजों का संरक्षण किया है. 70 साल से ज्यादा की उम्र में उन्होंने अपना कामकाज छोड़कर पारंपरिक कृषि के लिए खुद को पूर्णतः समर्पित कर चुके हैं. इन्होंने 'बारहनाजा' नामक एक पुस्तक की जिसके लिए इन्हें गांधी शान्ति प्रतिष्ठान, नयी दिल्ली द्वारा सन् 2007 का 'प्रणवानन्द साहित्य पुरस्कार' प्रदान किया गया।

image