7 w - Traducciones

अमेरिका में हमास से संबंधों के चलते हिरासत में लिया गया भारतीय छात्र।

अमेरिकी अधिकारियों ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के एक भारतीय छात्र बदर खान सूरी को हिरासत में लिया है व उसे डिपोर्ट किया जा सकता है।

शख्स पर हमास से संबंध रखने का आरोप है और उसका वीज़ा भी रद्द कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय ने कहा कि उन्हें सूरी के किसी अवैध गतिविधि में शामिल होने की जानकारी नहीं है।

image