लोकनिर्मला सम्मान षष्ठम पुष्प...
लोकनिर्मला सम्मान संपन्न होते ही भावुक हो जाती हूं। यह मेरे लिए कोई कार्यक्रम नहीं, स्मृतियों का उत्सव है।
पद्मश्री बसन्ती बिष्ट जी आईं और अपनी सहजता से सबको मोह गईं।
पद्मश्री डॉ सोनिया नित्यानंद जी का विशेष आभार उन्होंने समय निकाल कर उत्सव को गरिमा प्रदान की।
मेरे सभी अपने जो उत्सव में उपस्थित हुए, अब यह उत्सव आपका है, आप सभी के प्रेम का है, आपके प्रेम विश्वास के लिए शब्द नहीं मेरे पास।
बना रहे लोक, उड़ती रहे सोनचिरैया...
#लोकनिर्मला #सोनचिरैया #loknirmala #sonchiraiya
