8 C - Traduzir

समाजवादी पार्टी के टुटपुँजिये और सड़क छाप नेता रामजी लाल ने ना कभी इतिहास पढ़ा है ना कभी स्कूल गए हैं। टोटी चोर की पार्टी के नेताओं को कौन समझाए जिस राणा सांगा ने अपने से तीन गुना बड़ी इब्राहिम लोधी की फ़ौज को खतौली और धौलपुर के युद्ध में हरा दिया था, उन राणा सांगा को इब्राहिम को दोबारा हारने के लिए किसी बैसाखी की ज़रूरत क्यों होगी?

असल में साथ लड़ने का न्योता बाबर ने खुद दिया था, जिस पर राणा सांगा ने कोई जवाब नहीं दिया, पर ये टोटी चोर की पार्टी के अनपढ़ नेताओं को कौन समझाए।

image