8 w - çevirmek

#उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के सीमान्त क्षेत्र #खटीमा के भुड़ा किशनी गांव के लोग उस वक्त बेहद गौरवान्वित हुए, जब गांव की बहू #सोनी_बिष्ट सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पहली बार अपनी ससुराल पहुंचीं। अपनी शादी के मात्र 34 दिन बाद अपने पति को सड़क हादसे की वजह से खोने वाली सोनी प्रतिष्ठित सीडीएस परीक्षा को पास कर सेना में लेफ्टिनेंट बनीं हैं। सोनी के पति नीरज भंडारी 18 कुमाऊं रेजिमेंट में जवान थे। अब सोनी आर्मी अफसर बनकर अपनी ससुराल पहुंचीं तो ससुराल पक्ष और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।

image