8 w - übersetzen

छतिशगढ़ में रायपुर के पास एक तुलसी नाम का गाव है , जिसमे सब यूट्यूबर है , इस गाँव मे 1100 लोगों के पास monetized यूट्यूब चेनल है और गाँव की आबादी 6 हजार है , 7 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग यहा यूट्यूबर है |

गाव के ज्ञानेन्द्र शुक्ला ने यहा सबसे पहले चेनल बनाया , उनकी सफलता को देखकर और लोग भी यूट्यूबर बन गए

यहा गाँव वालों ने मिलकर 25 लाख का एक सामूहिक स्टूडियो भी बना रखा है, जिसमे फूल टाइम विडिओ एडिटर ग्राफिक डिजाइनर नौकरी पर रखे गए है

इस गाँव की यूट्यूब से आय करोड़ों में है।

image