8 w - Tradurre

देश के सुपरस्टार कवि आदरणीय डॉ कुमार विश्वास सर के शानदार पटना कविसम्मेलन में सर आपने जिस तरह से कवियों के लिये सुंदर समुचित व्यवस्था की और डिजिटल खिड़की की टीम ने कवियों के आने जाने की जिम्मेदारी को बहुत सुंदर तरह से निभाया वह आनंददायी है
आपका पुनः आभार 🙏🙏🙏🙏 वहीं आदरणीय अभय सिंह निर्भीक जी ने अपनी ओजस्वी कविता के साथ साथ अपनी ओजस्वी वाणी से श्रोताओं के अंतस की चेतना जगाने का कार्य किया आदरणीय प्रसिद्ध कवि हेमंत पाण्डेय जीके शानदार काव्यपाठ व शानदार संचालन में जिस तरह से मुझे सुना गया वह अद्वितीय है बहुत अच्छा सुना गया कार्यक्रम खूब सफल रहा

image