22 मार्च, 2025 को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में प्रसिद्ध लेखक श्री रघु हरि डालमिया जी की प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘आक्रांता : क्रूरता और षड्यंत्र’ का लोकार्पण प्रखर चिंतक व वक्ता श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ तथा प्रख्यात लेखक डॉ. ओमेंद्र रत्नू के करकमलों से संपन्न हुआ। यह पुस्तक आक्रांताओं द्वारा हिंदू समाज पर किए अत्याचारों और उत्पीड़न की कलंकगाथा बताती है। यह हिंदुओं के विरुद्ध हुए षड्यंत्रों और उनके परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई भयावह परिस्थितियों पर प्रकाश डालती है; साथ ही वर्तमान में हिंदू समाज के विरुद्ध चल रहे आंतरिक षड्यंत्रों एवं चुनौतियों से भी सचेत करती है।
.
.
#prabhatprakashan #prabhatbooks #aakranta #pushpendrakulshreshtha #raghuharidalmia #omendraratnu
