'रसभारती' इंदौर में 'रंग पंचमी' के अवसर पर रसवंत कविता के आयोजन में श्रेष्ठ कविताओं,रसज्ञ श्रोताओं एवं ह्रदयग्राही आतिथ्य से कल की शाम सुखद स्मृतियों की पुस्तिका में एक पृष्ठ बन कर अंकित हो गयी।
कुछ चित्र संलग्न कर रही हूँ।🌼
प्रारम्भिक संचालन : श्री संजय पटेल
आमंत्रित कविगण : डॉ. सरिता शर्मा,डॉ.प्रवीण शुक्ल (कवितापाठ सह संचालन ),श्री बुद्धिप्रकाश दाधीच और मैं।

