8 w - Tradurre

ॐ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
इस श्लोक का अर्थ है:
हे नारायणी, आपको नमस्कार है.
जो समस्त मंगलों में मंगलमय हैं, स्वयं मंगलमय हैं.
समस्त मंगलमय गुणों से पूर्ण हैं.
जो भक्तों के समस्त पुरुषार्थ (धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष) को पूर्ण करती हैं.
हे नारायणी, जो शरण देने वाली हैं.
जिनके तीन नेत्र हैं और जिनका मुख चमकता है.
इस श्लोक का उच्चारण इस तरह किया जाता है - ॐ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।.
इस श्लोक का उच्चारण माँ आदिशक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि और माँ गौरी की उपासना के पर्व 'दुर्गाष्टमी' पर किया जाता है.
🙏

image