अब तो सच में ही कलयुग के साये ने विकराल रूप धारण कर लिया है
अब बताओ, भरोसा करें तो किस पर?
मामला उत्तर प्रदेश के औरैया से है जहां मुंह दिखाई में मिले रुपये से हत्यारिन दुल्हन प्रगति यादव ने अपने ही पति दिलीप को मरवा दिया!
औरैया की प्रगति यादव की शादी 5 मार्च के दिन काफी धूमधाम से दिलीप यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद दिलीप काफी खुश था. शादी के 14 दिनों के अंदर ही प्रगति ने अपने पति के मर्डर की स्क्रिप्ट लिख डाली. अब इस सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी कहानी जान लीजिए.
