24 w - çevirmek

ऐसी पतिबरता को कोटि कोटि नमन 👏❤️👏

एक पत्नी ने अपने दिवंगत पति की कमीज़ को आठ वर्ष तक खूंटी पर लटका कर रखा। उसने उसे कभी वहां से नहीं उतारा। वह हमेशा उनकी जेब में पैसे रखती थी। जब भी उसके बच्चे पैसे मांगते, तो वह धीरे से कहती,

"अपने पिता की जेब से निकाल लो।"

वह ऐसा इसलिए करती थी ताकि उनके बच्चे उन्हें कभी न भूलें। यहाँ तक कि सबसे छोटे पलों में भी उनकी मौजूदगी हमेशा उनके जीवन में बनी रहे।

एक माँ प्यार, त्याग और अंतहीन भक्ति की पाठशाला होती है।
सोशल मीडिया अमर रहे ✊ 🤜
जय हिन्द जय भारत ❤️🇮🇳

image