केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक का बचाव करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने संयुक्त संसदीय समिति की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस के दौर की समितियों के विपरीत, भाजपा की समिति लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करती है, चर्चा करती है और आवश्यक बदलावों को लागू करती है।
#amitshah #waqfamendmentbill #waqfboard #waqf
