वक़्फ़ बिल के संदर्भ में लालू जी के एक पुराने वीडियो के साथ छेड़ - छाड़ कर , भाजपा वाले उस वीडियो का आंशिक भाग प्रस्तुत कर , ये झूठ लगातार बोले जा रहे हैं कि " लालू जी की इच्छा मोदी जी ने पूरी कर दी " .. भाजपाईयों का ये झूठ चलने नहीं वाला, ये तो तय है ..
अगर मोदी जी को लालू जी की इच्छा पूरी करने का इतना ही शौक है, तो मोदी जी लालू जी की एक दिली इच्छा पूरी कर दें " जशोदाबेन जी की उजड़ी गृहस्थी को संवार दें और देर से ही सही एक सुखद गृहस्थ जीवन की शुरुआत करें " .. दुनिया जानती है कि लालू जी एक कम्पलीट फैमिली मैन हैं और किसी बिखरे परिवार को देखना नहीं पसंद करते ..
